Posts

Showing posts from October, 2021

Wo Petrol Pump Waala Ladka

  वो पेट्रोल पम्प वाला लड़का! लम्बी है पर, ज़रा सी! ये बात डैडी के जाने के क़रीबन दस साल बाद की है यानी की 2004 के लगभग। चूँकि माँ नें डैडी के जाने के बाद decide किया था कि वो अब गाँव में ही रहेंगी तो मैं जब भी जाता ऊना तो कोई न कोई सरकारी काम निकल आता था, या तो हमारी ज़मीन से related या फिर माँ के काग़ज़ातों को लेकर। इस बार पैन कार्ड का कुछ चक्कर था और उसके लिये एक certificate बनवाना था तहसीलदार के दफ़्तर से। मैं माँ के साथ गया और क्लर्क के पास हम पहुँचे। मैंने application form उसके सामने रखा तो उसने नज़र उठा के मुझे देखा और देखते ही खड़ा हो गया। बोला अरे sir आप! मैंने माँ की ओर देखा और झिझकते हुए कहा sir ये मेरी mother हैं इनका certificate बनवाना है। उसने माँ के पैर छुये और आगे आकर कुर्सी पे बिठाया और मुझे भी। चपरासी को आवाज़ लगाई, सारा काम उसने हाथों हाथ करवाया और file को sign करने के लिये तहसीलदार के दफ़्तर भिजवाया, फिर बोला माता जी आप आराम से बैठो और मुझे बोला आओ sir बाहर चलते हैं जब तक फ़ाइल आती है। मैं hypnotised उसके साथ बाहर आ गया। बाहर आते ही बोला, ‘अपनी वाली सिगरेट पिलाओ।’